All About Information Of Apple Company – हिंदी में

Apple Company

All About Information of Apple Company-In Hindi –  हेलो दोस्तों मैं शिव कुमार आज के अपने इस आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत करती हूँ। दोस्तों आज मैं अपने इस आर्टिकल के जरिए Apple Company  के बारे में बताने वाली हूँ। तो चलिए शुरुआत करते हैं…

इसे भी चेक करें

Apple Company
Apple Company

Apple Company- का स्थापना कब हुआ 

तो चलिए दोस्तों देखते अब देखते है एप्पल कंपनी का स्थापना कब ओर किसने किया 

World की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी Apple Company  की स्थापना 1976 में अप्रैल में हुई थी। स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजनियाक और रोनाल्ड वेन ने प्रीविकी कंप्यूटर बनाने के लिए कंपनी की स्थापना की थी।

  • Apple Company की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को हुई थी
  • स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज़्निएक और रोनाल्ड वेन ने वोज़्निएक Apple Company के Founder है
  • Apple Company 3 जनवरी 1977 में निर्माण हुई
  • जब 1990 के सताब्दी  के दौरान निजी कंप्यूटरों के लिए market का विवरण और उन्नति हुआ|

Apple किस देश की Company है 

Apple Company को सुरु करने वाले तीनो व्यक्ति स्टीव जॉब्स, रोनाल्डो, ओर स्टीव वोजिनियक अमेरिका के स्वदेसी थे। इसलिए Apple अमेरिका की Company है। Apple Iphone Company की सुरुआत 1 अप्रैल 1976 में कई गयी थी। इस कंपनी की सुरुआत अमेरिका में एक गेरेज से की गई थी।  स्टीव जॉब्स ने जब Apple iphone कंपनी का उद्घाटन किया गया था , तब उनके पास budget नही था । लेकिन इन सब तनाव के बाद भी स्टीव जॉब्स ने हार नही मानी और वो काम करते चले गए। और आज Apple को दुनिया मे Brand बना दिया है।


अधिकांश लोग Apple Company को IPhone की कारन जानते है, लेकिन Apple ने IPhone के अतिरिक्त अन्य Technology में भी सल्तनत कायम की है। आज Apple IPhone के अतिरिक्त , ipad, laptop mackbook, ऑडियो प्लेयर, डिजिटल कैमरे, एप्पल tv, वीडियो गेम, क्लाउड कंप्यूटिंग, एप्पल वॉच, इत्यादि प्रोडक्ट बनाती है। लेकिन यह प्रोडक्ट IPhone की मुकाबला में कम बिकता है।


Apple Company-का नाम  क्यों पड़ा 


कंपनी का नाम एप्पल क्यों पड़ा दरसल Computer Companyका नाम Apple कैसे पड़ा इसकी एक रोमांचक कथ्य है। एक इंटरव्यू में स्टीव वॉजनियाक ने बताया कि ड्राइविंग के समय स्टीव जॉब्स ने उनसे कहा था कि उन्हें कम्प्यूटर का नाम मिल गया है जिसका नाम एप्पल होगा|

Apple Company-की कुल सम्पति कितनी है 

क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया में एप्पल पार्क का आसमानी दृश्य

कुल संपत्ति351,002,000,000 अमेरिकी डॉलर
कुल इक्विटी63,090,000,000 अमेरिकी डॉलर
स्वामित्वबर्कशायर हाथवे

Apple Company-का मुख्यालय कहा है 


एप्पल कंपनी का मुख्यालय कूपर्टीनो अ॰ध॰व॰: संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में सांटा क्लॅरा काउंटी में सैन होज़े के पश्चिम ओर स्थित है। इस शहर में 63% के लोग एशिया से हैं। इन एशिया के लोग में से बहुत लोग चीन और भारत से हैं।


Apple  Company का सबसे सस्ता फ़ोन कौन सा है 


फ़िलहाल बाजार में मौजूद Apple iPhone 5 इसका सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसकी Online मूल्य 12,615 रूपये है. जबकि इस कीमत में आपको अच्छे Fiture वाले Andoid  Phone मिल जायेंगे लेकिन अगर आपको Apple का फोन पसंद है तो आप इसे खरीद सकते हैं.


आज के इस आर्टिकल में हमलोग जाने की एप्पल कंपनी किस देश की है कब स्थापना हुआ इसका मालिक कौन हैं हमे पूरा विस्वास है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा  


All About Information Of Apple Company – हिंदी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *