बिज़नेस क्या है (What is Business)- Business kya Hai शुरुआत कैसे करे –

business

बिज़नेस क्या है (What is Business)- Business kya Hai-  हेलो दोस्तों मैं शिव कुमार आज के अपने इस आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हु। दोस्तों आज मैं अपने इस आर्टिकल के जरिए बिज़नेस के बारे में बताने वाला हूँ। तो चलिए शुरुआत करते हैं…

Read More:-

business

बिज़नेस क्या है  Business Kya Hai

व्यवसाय (Business) की प्रारम्भ कस्टमर को उत्पादन करने के लिए किया जाता है. इसे Company, Form, Enterprise भी कहते हैं. Business बहुत बड़ा क्षेत्र है जिसके अंतर्गत व्यापार, उत्पादन और गुणवत्ता सभी कार्य शामिल है.

बिज़नस वस्तुओ और सेवाओं के निरंतर उत्पादन और उसे कस्टमर तक पहुचाने की एक आर्थिक प्रक्रिया है. दूसरे शब्दों में बिज़नस का उद्देश्य वस्तु उत्पादन और सेवाओं से कृत्रिम  इक्षाओं की पूर्ति कर फायदे  कमाया जाता है. 

फायदे  कमाने के लछय से वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन कर इसे Costumer तक पहुंचाने के लिए कई प्रक्रिया से गुजरना होता है. जैसे कंपनी >> ट्रांसपोर्टर >> व्होलसेलर >> रिटेलर >> ग्राहक.


बिज़नेस  का  उदेस्य  क्या  है? 

कहने का मतलब यह है की कोई भी बिजनेसमैन फायदे कमाने के अलावा यह भी चाहता है की, उसका Business लम्बे समय तक बना रहे, और आगे बढ़ता रहे। यह तभी संभव होगा, जब लोगों की आवश्यकताओं, Technic, नवाचारों को आधार मानकर वह अपने Product या सेवा में सुधार करता रहेगा।

बिज़नेस का शुरुआत कैसे करे 

नये बिजनेस के लिए business कार्यनीति का होना बहुत जरुरी हैं इसकी बिना जानकारी के Business करने पर आपको सिर्फ नुकसान  ही होगा व समय भी बर्बाद होगा आप‌ new Business शुरु करने से पहले उसकी पूरी जानकारी व कार्यनीति अवश्य बना ले की आपको उस बिजनेस मे कितना पैसा लगाना है, आपका‌ staff कैसा होना चाहिए, आपको उस बिजनेस मे‌ कितना फायदे  होगा

सबसे सफल बिज़नेस कौन सा है ?भारत में करने के लिए सबसे सफल Small बिज़नेस की कुछ लिस्ट

  1. ब्रेकफास्ट ज्वाइंट (Breakfast)
  2. चाय का व्यापार (Tea Business)
  3. वीडियोग्राफी का व्यवसाय (Video Graphy Business)
  4. शादी के योजनाकार (Wedding Planner)
  5. इलेक्ट्रॉनिक की दुकान (Electronic Shop Business)
  6. किराने की दुकान
  7. दज का व्यवसाय

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमलोग देखे की बिसनेस क्या है बिज़नेस स्टार्ट कैसे करे सबसे आसान तरीका पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे

बिज़नेस क्या है (What is Business)- Business kya Hai शुरुआत कैसे करे –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *