Dream11 का मालिक (Owner) कौन है यह किस देश की कंपनी है जाने पूरा- Details in Hindi

Dream 11 (1)

Dream11 का मालिक (Owner) कौन है यह किस देश की कंपनी है जाने पूरा- Details in Hindi-  के हिसाब से –  हेलो दोस्तों मैं शिव कुमार आज के अपने इस आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूँ। दोस्तों आज मैं अपने इस आर्टिकल के जरिए Dream11  के बारे में बताने वाला हूँ। तो चलिए शुरुआत करते हैं…

Read More:-

Dream 11 क्या है?


Dream11 एक ऐसी Online Game Website है जिसमें आप अपना समूह बनाकर पैसे कमा या जीत सकते हैं। यह Website साल 2008 में शुरुआत की गई थी। जिसके ब्रांड एम्बेसडर है महेंद्र सिंह धोनी। जिन्हे आपलोगो ने कई बार टीवी में ऐड भी देखा होगा।
Dream11 एक Online एक ऐसी Website है जिसमें होने वाले Upcoming Matches में आप पार्टिसिपेट कर सकते हैं और उसमें आप एक अपने खुद से ही टीम बना सकते हैं और पैसे जीत सकते हैं और जो पैसा जीतेंगे आप वह लीगल तरीके से आपके अकाउंट में ट्रांसफर क्र सकते है।
इस Website में अभी करीब 8 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स है जो कि हर दिन 50 करोड़ की रकम को जीतते है

Dream 11 (1)
Dream 11 (1)


Dream 11 का मालिक कौन है 


Dream11 एक भारतीय फैंटसी कमिंग प्लेटफार्म है जिसका मालिक (Owner) Harsh Jain और Bhavit Sheth हैं। इन दोनों ने मिलकर Dream11 को एक स्टार्टअप के रूप में 2008 में बनाया था। अभी Harsh Jain इस कंपनी के फाउंडर और CEO हैं और Bhavit Sheth  COO हैं। ड्रीम11 का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। 2017 में इसके एक करोड़ Users बने थे और आज Dream11 पर 10 करोड़ से भी ज्यादा प्रशंसक जुड़े हुए हैं। कंपनी ने पहली बार कमेंटेटर हर्षा भोगले को 2017 में अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया था। उसके बाद 2018 से क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी Dream 11 के ब्रांड एंबेसडर हैं।

 
Dream 11 किस देश की कंपनी है?

ड्रीम 11 भारत एक Gaming App है, जिसे दो भारतीय Harsh Jain और Bhavit Sheth ने बनाया है. Dream11 एक मात्रा भारतीओ Gaming Company है जिसने पहले बार Unicorn Club में प्रस्थान किया.
हर्ष ने ‘University of Pennsylvania’ से इंजीनियरिंग और विज्ञान में ग्रजुएट और न्यूयॉर्क में ‘कोलंबिया बिजनेस स्कूल’ से MBA किया है.
भावित ने मुंबई में D.J. संघवी कॉलेज से इंजीनियरिंग, बेंटले यूनिवर्सिटी  (Boston) से MBA और Harvard से E-commerce रणनीतियों में डिप्लोमा भी किया है.
जी हां, यदि आप dream11 के किसी भी contest में जीते हैं या top 5 प्लेयर्स में आते हैं, तो भी आपको पैसे मिलते हैं.
असम, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, नागालैंड और सिक्किम में कानून के हिसाब से, इन राज्यों के निवासी Dream11 पर किसी भी cash प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकते.


तो दोस्तों हमे पूरा बिस्वास है आपको ड्रीम ११ के बारे में सभी जानकारी मिल चुकी होगी आपकोअच्छा लगा हो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे फिर अगले आर्टिकल में मिलते है घन्यवाद  

Dream11 का मालिक (Owner) कौन है यह किस देश की कंपनी है जाने पूरा- Details in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *