PM Svanidhi Yojana: हेलो दोस्तों कैसे है आप सभी में अपने इस आज के आर्टिकल में आप सभी के बिच प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के बारे में बताने वाली हु यदि आप मोची, नाई, चाय बेचना, फल / सब्जी बेचने या सड़क पर अन्य कोई काम करते है और अपने करो बार को और दयादा वृद्धि करने के लिए लोन लेना चाहते है तो पीएम मोदी सरकार ने, PM Svanidhi Yojana का शुरुआत किया है जिसके अंतर्गत आप सभी मजदूर एंव श्रमिक बिना किसी परेशानी के ₹ 10,000 रुपयो से लेकर ₹ 50,000 रुपयो का लोन हाशिल कर सकते है
जिसके साथ में आप सभी आवेदको एंव मजदूरो से कहना चाहती हु कि, PM Svanidhi Yojana मे अप्लाई करने के लिए आपसभी को कुछ इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स रेडी रखना होगा जिसकी एक अनुमानित लिस्ट में आप सभी को अपने इस आर्टिकल के द्वारा बताने वाली हु|
PM Loan Yojana 2023: घर बैठे प्राप्त करे ₹50,000 का लोन All Details
योजना का नाम | प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना
|
आर्टिकल का नाम | PM Svanidhi Yojana
|
आर्टिकल का प्रकार | सरकारी योजना
|
योजना का लाभ किसे मिलेगा | देश के सभी सड़क / फुटपाथ विक्रताओ, श्रमिको एंव मजदूरो को इस योजना का लाभ मिलेगा
|
योजना के तहत कितने रुपयो तक का लोन प्रदान किया जायेगा | PM Svanidhi Yojana के तहत सभी सड़क / फुटपाथ विक्रेताओं को ₹10,000 रुपयो से लेकर ₹50,000 रुपयो तक का लोन प्रदान किया जायेगा।
|
कितने रुपयो की सब्सिडी प्रदान की जायेगी? | पूरे 7 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायेगी।
|
Official Website | Click Here |
घर बैठे पाये पूरे ₹ 50,000 का लोन, यहाँ से करे आवेदन – PM Svanidhi Yojana?
आप सभी से कहना चाहती हु की पी.एम स्वनिधि योजना जो कि, सेंट्रल गवर्नमेंट की अति – इम्पोर्टेन्ट योजना है जिसे भारत सरकार के अंतर्गत सड़क एंव फुटपाथ पर छोटा – मोटा काम करने वालो को लोन के लिए सुभरम्भ किया गया है उस योजना की सभी जानकारी में अपने इस आर्टिकल के द्वारा बताने वाली हु कृपा आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े PM Svanidhi Yojana सभी जानकारी यहाँ से देखे।
PM Svanidhi Yojana मे, अप्लाई करने के लिए हमारे सभी सड़क विक्रेताओं एंव फुटपाथ पर काम करन वाले श्रमिको व मजदूरों को ऑनलाइन अप्लाई की कार्यक्रम को अपनाते हुए आवेदन करना होगा जिसकी सभी जानकारी में अपने इस आर्टिकल में बताई हु जिसके द्वारा आप सभी इस बिना किसी समस्या के पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठा सके एवं लोन प्राप्त कर सके|
PM Loan Yojana 2023 Apply Important Documents
पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन करने के लिए आप सभी को निचे बताई गयी सभी इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स लगेगा जो की आप सभी निचे देख सकते है|
- आवेदक का आधार कार्ड,
- पैन कार्ड ,
- बैंक खाता पासबुक,
- चालू मोबाइल नंबर और
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।
PM Loan Yojana 2023 How To Fill Application Form
आप सभी को PM Svanidhi Yojana में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक Website के होम – पेज पर आना होगा
उसके बाद आपको Apply Loan 50 K का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा –
फिर यहां पर आप सभी श्रमिकों भाइयो को सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और GET OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपको जो OTP प्राप्त हो उसे डालना होगा,
उसके बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
एवं मांगे जाने वाले सभी इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
लास्ट में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
PM Loan Yojana 2023 Appy | Click Here |
Official Website | Click Here |