CM OF BIHAR 2025 NDA VS RJD

CM OF BIHAR 2025 NDA VS RJD

CM OF BIHAR :बिहार का बेहतर मुख्यमंत्री कौन हो सकता है। इस पोस्ट में जानेंगे हम बिहार का बेहतर मुख्यमंत्री कौन है। बिहार को बेहतर बनाने के लिए आप किस मुख्यमंत्री को चुनना पसंद करेंगे l आपको बता दे पिछले कई सालों से नीतीश कुमार की सरकार है और तेजस्वी यादव लगातार विपक्ष की कमान से मरे हुए हैं । हम जाना चाहेंगे कि बिहार की जनता इस बार 2025 में मुख्यमंत्री पद की कुर्सी किसको देना पसंद करेगी जबकि नीतीश कुमार लगातार मुख्यमंत्री गति 15 सालों से इस गाड़ी को संभाल रहे हैं।

CM OF BIHAR 2025

वहीं पर तेजस्वी की लहर किस प्रकार से जनता में गज रही है उनकी एक के बाद एक वादे और उनके 17 महीने के कार्यकाल को देखते हुए तेजस्वी यादव की भी बहुत बड़ी जनसंख्या में समर्थन होना शुरू हो गया है। कोई बिहार में बोल रहा है इस बार नीतीश सरकार। तो कोई बोल रहा है इस बार तेजस्वी सरकार क्या आपको लगता है तेजस्वी के आने से बिहार में एक नया बदलाव होगा तेजस्वी यादव सिर्फ मुद्दे की ही बात कर रहे हैं।

जबकि नीति सरकार उनके बताए गए राहों पर चल रहे हैं। बिहार की गाड़ी को आप किसी को सपना चाहते हैं बिहार की तरक्की में सबसे ज्यादा योगदान किस नेता की हो सकती है आपकी नजर में तेजस्वी यादव या नीतीश कुमार। आपको बता दें 2025 का वोट काफी नजदीक आ गया है।

तेजस्वी ने 17 महीने के सरकार में 5 लाख नौकरी देने की बात कहते हैं।

जितनी पार्टी है खड़ी है सब ने अपना-अपना वादा और कल का गिनवा रहे हैं l जनता इस बार किसको सीएम पद के लिए छूने की आने वाला 14 तारीख को वक्त बताएगा। नीतीश सरकार बोल रहे थे तेजस्वी 10 लाख नौकरी कहां से देगा कितने लोग का वेतन का पैसा अपने BAAP  के घर से लाकर देगा 17 महीने के जब गठबंधन की सरकार बनी तेजस्वी ने 17 महीने के सरकार में 5 लाख नौकरी देने की बात कहते हैं।

और यही कारण है कि तेजस्वी का लोगों पर भरोसा बहुत ही ज्यादा होने लगा है। तेजस्वी युवा नेताहै tejasvi ka ek bhashan kafi Tej se viral ho raha hai। तेजस्वी उम्र में छोटे हो सकते हैं तेजस्वी की उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है। हम जो कहते हैं वही करते हैं। बिहार में कल कारखाने गरीबी पलायन बेरोजगारी तेजस्वी के अहम यह मुद्दे हैं तेजस्वी ने कहा है कि बिहार को पूरे तरह से बदल देना है जितने भी लोग बाहर जाते हैं काम कार्य के लिए बेरोजगारी से परेशान है उनकी बेरोजगारी दूर करेंगे तेजस्वी हर घर में एक सरकारी नौकरी का ऐलान करके बिहार का एक ऐतिहासिक कदम की नई रख चुके हैं जो कि नीतीश कुमार के लिए काफी ही ज्यादा मुश्किल हो सकता है जितने भी बेरोजगार युवा हैं

किसी भी जाति को सभी लोग मिलकर तेजस्वी को वोट देने के मन बना लिए हैं। तेजस्वी ने बिहार की एक नई उम्मीद जगाई है तेजस्वी के खिलाफ बीजेपी सरकार एनडीए तमाम सारी बड़ी पार्टियों तेजस्वी के खिलाफ बयान बाजी दे रहे हैं।

CM OF BIHAR :बिहार का बेहतर मुख्यमंत्री कौन हो सकता है?

10 लाख नौकरी कहां से देंगे तेजस्वी पहले की तरह इस बार भी तेजस्वी पर एनडीए निशाना साध रही है । तेजस्वी ने इन सभी को जवाब देते हुए इसके पहले वाले कार्यकाल में बोले थे किस प्रकार से दिया जाता है नौकरी हमारे पाठशाला में आगे नीतीश कुमार सीखें। नीतीश कुमार के 17 महीना तेजस्वी के साथ रहकर बहुत सारे लोगों की नौकरी दी और उनका वेतन भी टाइम से मिल रहा है यही कारण है कि तेजस्वी की फैन फॉलोइंग और जनता में एक नई उम्मीद की लहर जगी हुई है तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार किनारे पटना की गलियों से लेकर बिहार के हर गलियों में गज रही है।एक के बाद एक घोषणा तेजस्वी का ऐतिहासिक घोषणा जो कि अभी तक किसी पार्टी ने नहीं किया था एक अलग अंदाज में राजद की ओर से तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान जो कि हर लोगों के हित को लेकर हो रहा है। जबकि तेजस्वी हारने के लिए एनडीए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

तेजस्वी ने बिहार की एक नई उम्मीद जगाई है

नीतीश कुमार द्वारा लगाया गया जंगल राज हर एक मां से साझा किया जा रहा है बिहार पर पलायन और बेरोजगारी जैसी इस मुद्दे को 20 सालों तक नहीं खत्म किया जा सका इसका असली वजह क्या है आप लोग कमेंट करके जरूर बताएंगे। आपका एक वोट बहुत बहुमूल्य है इस बार आप अपना वोट सोच समझ कर दें आपका वोट बिहार को बदल सकता है अगर गलत हाथ में सट्टा गया तो गलत तरीके से बिहार होगा अच्छे हाथ में सट्टा आया जो अच्छे तरीके से बिहार होगा। बिहार में सबसे ज्यादा गरीबी जिसे लोग परेशान हैं। बिहार के कोई ऐसी समस्याएं हैं सरकार को पता होते भी सरकार इस पर कभी आवाज नहीं उठाई। सरकार के पहले सारे लोग वादे कर लेते हैं सरकार आते ही बदल जाते हैं।

CM OF BIHAR :बिहार का बेहतर मुख्यमंत्री कौन हो सकता है ?

नीतीश कुमार को लगातार 20 सालों से देखा जा रहा है। इस वर्ष जोशी को मौका देना सही रहेगा या नहीं आप कमेंट करके बताएं। क्या वाकई घर-घर एक सरकारी नौकरी लग जाने से घर का विकास हो सकता है। इतना बड़ा विजन वाले युवा नेता तेजस्वी यादव को क्या एक बार मौका देना सही रहेगा। तेजस्वी यादव युवाओं के दिल पर राज करने लगे हैं। तेजाजी यादव को करना है कि बिहार में गरीबी पलायन बेरोजगारी शिक्षा सिंचाई दवाई पर बात करनी चाहिए एक दूसरे को टिकट टिप्पणी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *