Bihar Jila Level Vacancy 2023: में अपने इस आर्टिकल में वैसे उम्मीदवार का स्वागत करना चाहती हु जो की पढ़ने – लिखने मे साक्षर है या फिर नर्सिंग में इन्टरमीडियेट डिप्लोमा उत्तीर्ण है और जिला बाल संरक्षण इकाई, मधेपुरा मे नौकरी हाशिल करना चाहते है तो में आप सभी के लिए धमाकेदार अवसर लेकर आयी हु नौकरी प्राप्त करने का जिसके अंतर्गत में अपने इस अतिक्ले में विस्तर्ति रूप से Bihar Jila Level Vacancy 2023 के बारे मे सभी जानकारी बताने वाली हु कृपया आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े आप सभी के लिए यूजफुल हो सकता हैl।
में आप सभी आवेदकों व अभ्यर्थियों से बताना चाहती हु की , Bihar Jila Level Vacancy 2023 के अंतर्गत रिक्त कुल 05 पदों पर भर्ती की जायेगी जिसमे आप सभी अभ्यर्थी व आवेदक ऑफलाइन की सहायता से इस भर्ती में आवदेन कर सकते है इसमें आवेदन करने की सुभारम्भ तारीख 31 जनवरी, 2023 की शाम 5 बजे तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म को निबंधित डाक द्धारा भेज सकते है और इस भर्ती मे अप्लाई कर सकते है।
Bihar Jila Level Vacancy 2023 All Details
इकाई का नाम | जिला बाल संरक्षण इकाई, समाहरणालय, मधेपुरा |
आर्टिकल का नाम | Bihar Jila Level Vacancy 2023 |
आर्टिकल का प्रकार | सरकारी नौकरी |
कौन आवेदन कर सकता है? | केवल मधेपुरा जिले के योग्य उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है। |
रिक्त पदों की कुल संख्या | 05 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आवेदन करने की अन्तिम तिथि | 31 जनवरी, 2023 की शाम 5 बजे तक |
आधिकारीक वेबसाइट | यहां पर क्लिक करें |
Bihar Jila Level Vacancy 2023?
में अपने इस आर्टिकल में जिला मधेपुरा ( बिहार ) के योग्य सभी नागरिको का स्वागत करना चाहती हु जो कि, जिला बाल संरक्षण इकाई मे भिन्न – भिन्न पदों पर भर्ती में शामिल होना चाहते है इसीलिए में अपने इस आर्टिकल में सभी जानकारी विस्तृत रूप से Bihar Jila Level Vacancy 2023 के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी बताउंगी ताकि आप सभी इस भर्ती में आवदेन कर सके एवं नौकरी प्राप्त कर सके।
Bihar Jila Level Vacancy 2023 के अंतर्गत भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए आपको ऑफलाइन अप्लाई की प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आप सभी को बताने वाली हु जिसकी सहायता से आप सभी इस भर्ती में बिना किसी परेशानी के आवेदन कर सके|
Bihar Jila Level Post Wise Vacancy Details 2023
पद का नाम | अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता |
नर्स ( सामान्यच ) | सरकार / भारतीय नर्सिग परिषद् द्धारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थान से नर्सिंग मे इंटरनीडियेट डिप्लोमा। |
आया | साक्षर ( लिखने पढ़ने में सक्षम ) |
चौकीदार | साक्षर ( लिखने पढ़ने में सक्षम ) |
Bihar Jila Level Vacancy 2023 Apply Important Documents
इस भर्ती में आवदेन करने के लिए निचे दिए गए इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स लगेंगे जो की आप सभी निचे देख सकते है|
- आवेदक का आधार कार्ड,
- आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले सभी प्रमाण पत्रो व अंक पत्रो स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रतियां,
- अनुभव प्रमाण पत्र,
- जाति प्रमाण पत्र,
- आवासीय प्रमाण पत्र आदि।
Bihar Jila Level Vacancy 2023 How To Apply Offline यहाँ से करे आवेदन
Step 1 आप सभी अभ्यर्थी व आवेदकों को Bihar Jila Level Vacancy 2023 मे, अप्लाई करने लिए सबसे पहले आप सभी आवेदकों को मधेपुरा जिला प्रशासन की ओफ्फिसिला वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा
Step 2 होम – पेज पर आने के बाद आपको What’s New का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको Regarding employment on various vacant temporary posts in the specialized adoption institute run by the District Child Protection Unit, Madhepura. का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
Step 3 क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज ओपन होकर आएगा –
Step 4 उसके बाद यहां पर आपको View (2 MB) का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
Step 5 क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका भर्ती विज्ञापन ओपन हो जायेगा
Step 6 उसके बाद इस भर्ती विज्ञापन के पेज नंबर – 02 पर आना होगा जहां पर आपको इसका एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा
Step 7 यहां पर आपको इस वह एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना होगा,
Step 8 प्रिंट कर लेने के बाद आपको सावधानपूर्वक इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा,
Step 9 उसके बाद मांगे जाने वाले सभी इम्पॉटेंट डाक्यूमेंट्स को स्व – अभिप्रमाणित करके एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा,
Step 10 इसके बाद आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स व एप्लीकेशन फॉर्म को एक सफेद लिफाफे मे सुरक्षित रखान होगा,
Step 11 इसके बाद आपको इस लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरो में ” विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, मधेपुरा में नियोजन के लिए अप्लाई एंव का नाम लिखना होगा और
Step 12 लास्ट में आपको अपने इस पते – जिला बाल संरक्षण इकाई, मधेपुरा समाहरणालय परिसर पिन- 852113 के पते पर केवल निबंधित डाक की मदद से 31 जनवरी, 2023 की शाम 5 बजे से पहले भेजना होगा आदि।
Bihar Jila Level Vacancy 2023 Link
Bihar Jila Level Vacancy 2023 | Click Here |
Official Website | Click Here |