Bageshwar Dham :- बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सभी विधर्मी लोग हैं। Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार ने चैलेंज पर कहा- हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार, सबसे तेजी से हो रहा वीडियो वायरल
बालाजी बागेश्वर धाम सरकार के नाम से पॉपुलर धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सोशल मीडिया पर छाय हुए है हैं। असल में , नागपुर के अंध श्रद्धा मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर जादू – टोने करने का इल्जाम लगाया है। जिसके जवाब में बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि हाथी चले बाजार, कुत्ते भौकें हजार। धीरेंद्र शास्त्री के के इस वीडियो पे बहुत तरह के कमेंट आ रहा है।
नागपुर की संस्था ने लगाया ऐसा इल्जाम
नागपुर की अंध श्रद्धा मूलन समिति के संस्थापक श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री नागपुर में चल रही रामकथा के समय इल्जाम लगाया कि वह लोगों को सिर्फ मुर्ख बनाने का काम कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने ललकार दी कि अगर शास्त्री अपने हैरत को मेरे सामने सही दृश्य करते हैं तो उनको 30 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा लेकिन अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनके बिरुद्ध ड्रग आवर जादू रेमेडी कानून के अंदर मामला दर्ज करेंगे
धीरेंद्र शास्त्री ने चैलेंज पर कही बात
धीरेंद्र शास्त्री ने श्याम मानव के अंतर्गत लगाए गए इल्जाम पर कहा कि हाथी चले बाजार, कुत्ते भौकें हजार…। इसके साथ उन्होंने कहा कि में पहले भी कहा है और में आज भी कह रहा हु कि में कोई साधु और जादू नहीं हैं। शास्त्री ने कहा कि यह सब पाषंडी लोग हैं, जब में नागपुर में 7 दिन कथा करते रहे और 2 दिन दिव्य चमत्कारी दरबार लगाए रहे तब इन लोगों को क्या हो गया था?
लोगों के रिएक्शन क्या रहा देखे ट्विटर
एक ट्विटर यूजर संजय त्रिपाठी ने लिखा, ” बाबा ‘बाबा’ हैं।” विजय पाल सिंह नाम के एक टि्वटर यूज़र ने अनुसंधान किया कि जिन गुरु के चेले मंत्री हैं, वह ऐसी बोलने की ढंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। विष्णु राजपूत नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि बाबा जी को पॉलिटिक्स सफाई कुछ ज्यादा ही मिल रहा है। शैलेश शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा- भक्ति भाव आटे में नमक की तरह हो तो कोई बात नहीं लेकिन नमक में आटा करने पर यही होता है।
Read More:- Gold Price Today 2023 : अचानक से गिरी सोने की कीमत ,यहा देखे नया रेट बाजारों में लगी भीड़