gplmela.com
सीवान में आरपीएफ पुलिस स्टेशन पर सीबीआई की छापेमारी के परिणामस्वरूप रिश्वत लेने के आरोप में एसएचओ की गिरफ्तारी हुई।
सीबीआई की एक टीम ने एक निजी होटल की तलाशी के बाद सीवान आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को सीवान में हिरासत में ले लिया। कथित तौर पर होटल एक महत्वपूर्ण समस्या का सामना कर रहा था। पढ़ें पूरी खबर…
सीवान: सिवान में आरपीएफ थाने पर सीबीआई ने छापेमारी कर एसएचओ को रिश्वत दी थी. सीवान में सीबीआई की टीम ने एक निजी अस्पताल में रुक कर (सीवान में सीबीआई की छापेमारी) सीआरपीपी अक्षय कुमार यादव को चुना।
सीबीआई की एक टीम ने एक निजी होटल की तलाशी के बाद सीवान आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को सीवान में हिरासत में ले लिया। कथित तौर पर होटल एक महत्वपूर्ण समस्या का सामना कर रहा था।
सीबीआई ने सीवान में आरपीएफ थाने पर छापा मारा और एसएचओ को घूस के पैसे के साथ हिरासत में लिया गया.
सिवान में सीबीआई : CBI ने रंगे हाथों अजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया है । कोई बड़े मामले के डील हो रही थी तभी सीबीआई वालों ने सिविल ड्रेस में रेड मारकर अजय कुमार यादव को हिरासत में ले लिया।
सिवान : सीबीआई टीम सत्यम इंटरनेशनल रेस्टोरेंट में उसी में किसी लंबे मामले की डील हो रही थी। मटन पार्टी कर रहे थे l किसी को भनक तक नहीं थी कि सीबीआई का रेट बढ़ने वाला है l सीबीआई ने दिए हुए रिश्वत के नोटों में रेड कलर लगा दिया हुआ था। जब हिरासत में लिया तो वह नोट अजय कुमार यादव के पास से बरामद हुआ l होटल में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर बाद लोगों को समझ में सारा मामला आया।। CBI दे दबोचा भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की एक और जीत।
RPF इंस्पेक्टर घुस के आरोपों के साथ गिरफ्तार : बताया जा रहा है कि तत्काल टिकट के मामले में एक आरोपी को बचाने के लिए रिश्वत ले रहे होटल में सीबीआई ने छापा मारकर अजय कुमार यादव को हिरासत में लेकर सीआरपीएफ थाने में ले आई।
RPF पोस्ट हुआ सिल : इससे पहले छापा मारने होटल पहुंची सीबीआई की टीम से इंस्पेक्टर ने हाथापाई की इसका भी आरोप लगाते हुए सीबीआई ने काफी मोटी रकम प्राप्त किया होटल से गिरफ्तार कर चारों पुलिसकर्मियों को गोदाम लेकर आई और बारीकी से कागजात को चेक किया और फिर उसके बाद आरपीएफ पोस्ट किसी को कर दिया गया ।।
CBI यहीं नहीं रुकी उसके बाद : उसके बाद सीबीआई ने हेड कांस्टेबल प्रियरंजन के कार्यालय के सामने भी जांच की और गिरफ्तार सूचना मिलते ही हुआ यह कि बनारसी मंडल में हड़कंप मच गया छापेमारी की सूचना जैसे ही असिस्टेंट कमांड को मिली वह भी भागते हुए सीआरपीएफ पोस्ट पहुंच गए हालांकि अभी सीबीआई की तरफ से चारों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर अधिकारीक का कोई नया बयान नहीं आया हुआ है।
शिकायतकर्ता CBI को बुलाया था होटल में और खोल दी सीबीआई के सामने सारा पोल पिंटू कुमार सिंह ने सीबीआई को बुलाया । पिंटू कुमार सिंह ने तत्काल टिकट काट रहे आरोप में पुलिस ने पकड़ा फिर पिंटू कुमार सिंह ने ऐसा चाल चला कि पुलिस ही चला गया जेल और सीबीआई ने खेल दिया नया खेल ।। बहुत बड़ा राज इस रेड के पीछे बहुत जल्द खुलासा होने वाला है ।।आखिर 4 लोगो को कैसे जेल भेज दिया गया ।।इसके पीछे का छुपा राज बहुत जल्द सामने होगा ।आखिर कुछ न कुछ जरूर है ।।ये मामला को लेकर क्या आता है नया बयान आपको बताएंगे आप हमारे साथ जुड़े रहिए ।